Samsung Independence Day Sale: गैलेक्सी S9 प्लस के साथ इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं बेहतरीन अॉफर्स
सैमसंग की यह सेल 1 अगस्त से शुरू हो गई है जो 5 अगस्त तक चलेगी।

सैमसंग ने इस स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ी सेल का आयोजन किया है, जो पूरे पांच दिनों तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। सैमसंग की यह Independence Day सेल 1 अगस्त से शुरू हो गई है जो 5 अगस्त तक चलेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को 5 प्रतिशत (मैक्सिमम 500 रुपये) तक का पेटीएम कैशबैक मिल रहा है।
भारत 15 अगस्त को अपना 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और सैमसंग इससे पहले अपने ऑफर के जरिए लोगों को अपनी और आकर्षित करने में लगा हुआ है। Independence Day सेल के दौरान सैमसंग द्वारा पेश की गई सबसे बेहतरीन डिस्काउंट डील्स पर एक नजर डालते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S9+ (कीमत:64,900 रुपये)
सैमसंग गैलेक्सी S9+ कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो सैमसंग ई-शॉप पर 64,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक और 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा 6,000 रुपये की एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू और 5,740.89 रुपये प्रति महीने का EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी S9 (कीमत:57,900 रुपये)
Independence Day सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी S9 की कीमत 57,900 रुपये लिस्ट की गई है। स्मार्टफोन की कीमत इसकी लॉन्च कीमत से ज्यादा नहीं बदली है और यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जो गैलेक्सी S9+ जैसी बड़ी 6-इंच का डिस्प्ले नहीं चाहते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S8, गैलेक्सी S8+ (कीमत: 45,990 रुपये से शुरू)
अगर आप गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ पर 50,000 रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी S8 को 45,990 रुपये और गैलेक्सी S8+ को 51,990 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। दोनों मॉडल पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 4,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी ON 7 प्राइम(कीमत:11,990 रुपये)
सैमसंग गैलेक्सी On 7 प्राइम एक एंट्री लेवल डिवाइस है, जो इस सेल के दौरान 11,990 रुपये पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसमें आपको 1,998 रुपये प्रति महीने से शुरू हो रही EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है।
बाकी ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी On मैक्स की कीमत में भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन 12,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा गैलेक्सी On NXT 10,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि गैलेक्सी On 7 प्रो 6,990 रुपये पर उपलब्ध है। गैलेक्सी J3 प्रो की कीमत 6,490 रुपये रखी गई है और गैलेक्सी On 5 प्रो और गैलेक्सी On 5 की कीमत 6,290 रुपये और 5,790 रुपये है।
No comments:
Post a Comment